IRA
Quote by IRA - न कोई सुनता न ही समझता
 ऐसी दशा तो है मेरी यारो 
ये दिल तक मुझको नहीं समझता
 ऐसी विफलता है मेरी यारो 
समझने का भी ढोंग रचाते 
मंजिल तक चढ़ाते और गिराते 
ऐसी व्यथा तो है मेरी यारो 
ठेस बहुत तो खाए है 
फिर भी खुद को मनाए है 
चोट लगी है रो रहे हैं 
आँसुओं से धो रहे हैं 
अब जा न सकेन्नगे 
रह न सकेन्गे 
कह न सकेन्गे और न मारो 
ऐसी विवशता है मेरी यारो

IRA - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments