Deep Shikha
Quote by Deep Shikha - ये वक्त भी ना जनाब बड़ी अजीब है,
कब - कैसे करवट लेगा किसी ख़बर नहीं.
हमारा बिता हुआ आज, हमारे बीते हुए कल में बदल जाइएगा.
चेहरे तो बहोत होंगे पर उन में से कोई ऐसा चेहरा नहीं होगा, जो चेहरे पर मुस्कान ला सके,
जिनके साथ हमारा पूरा वक्त गुज़रता था, अब उनसे सिर्फ कुछ वक्त का मिलना होगा. लेकिन 
हम सब ने किस्सों की, यादों की पोटली बना ली है,
जब भी मिलेंगे 
lunch box के साथ इसे भी खोलेंगे ❤️

दीपशिखा  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments