Tripti Joshi
Quote by Tripti Joshi - सीखना है तो प्रकृति से सीखो‌।

चंचलता के साथ शीतलता नदी से सीखो,
साहस के साथ विशालता पर्वत से सीखो।
धैर्य के साथ स्नेह धरती मां से सीखो,
फैलाव के साथ छांव उस अम्बर से सीखो।
बिना मतलब के फल और छांव दान 
इन पेड़ों से सीखो।
कैसा होना चाहिए वो प्राणी जिसे रचा है
प्रकृति में वास करने हेतु,
अगर यही सीखना है तो इन जानवरों से सीखो।
आए हो तो चलना है अनंत तक यही सीखना है
तो सीखो इस हवा से।
 
सीखना है तो प्रकृति से सीखो।

                tripti joshi  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments

Comments

You may like