mr.rpratapsingh
Quote by mr.rpratapsingh - इतना दिखावा क्यों करना   ।।
जब सहज खुद को बना नहीं सकते तो 
अरमानों को हकीकत में ला नहीं सकते तो 
इतना दिखावा क्यों करना  ।।
रोज रोज एक मर्ज बस दवा बना के खिला देते हो 
ऐसा ही करना था तो पूरी बात ही क्यों बता देते हो 
इतना दिखावा क्यों करना  ।।
क़ाबिल होते तो भी जाहिर करने में वख्त लगता 
ये दुनिया तो ऐहसान फरामोश है सुनना उनको सख्त लगता 
इतना दिखावा क्यों करना ।।
खत्म कर दिए होते वो याद,वो लम्हे ,वो हर पल 
जिससे मिलना मुक्कमल नहीं होता 
हम जिंदगी में राह के राहगीर है लेकिन कभी चैन से हमारा सोना नहीं होता
इतना दिखावा क्यों करना ।।

कविशब्द-रुद्रकुमारसिंह  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments

Comments

You may like