Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - रहते थे मेरे साथ तुम तो समझे होते ।
मेरे नाजुक हालात तुम तो समझे होते ।

माना  कि  मैं  नादान  और  बेवकूफ़  हूं ,
मेरे दिल के जज्बात तुम तो समझे होते ।

तूने ऐसे लगाया हाथ की मैं टूट हीं गया ,
मेरे यार मेरी नजाकत तुम तो समझे होते ।

सब की तरह तूने भी झूठा करार दे दिया ,
मेरे प्यार की सदाकत तुम तो समझे होते ।

तुम्हें तो तजुर्बा था मेरा दर्द मापने का फिर, 
मैं हुआ कितना हताहत तुम तो समझे होते।
- तबियत 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments