SSB
Quote by SSB - नाम
मौसम बदल रहा है,
हवा जो बह रही है,
मन भी धीरे _ धीरे बहका,
लफ्ज़ो की बाते जो दिल में उतर रही है,

ये सिलसिला पुराना है,
क्या हुआ, नया जवाना है,
व्रज की हो भुमि देखो,
सखियों ने राधा को  कान्हा _कान्हा  छेड़ा है,
दाऊ ने भी कान्हा को  राधा_ राधा बोला है,
सदी बदली जरूर, सिलसिला पुराना है,
मन को भाने वाली ,दुनिया ने जाना है,

पलकें झुकती हे, होठों में हसीं हो खिलती है,
जब नाम तेरा, उस नाम से जुड़ता है,
जिसे तू अपने ख्वाबों में बुनता है,
तकदीर में हो न हो , सच्चा सा लगता है,
मन को भाने वाली का ,नाम जब जुड़ता है,




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments