aarohi profile
aarohi
87 7 1
Posts Followers Following
love yourself
aarohi
Quote by aarohi - किसी ने मुझसे पूछा कि, यूं अकेले_अकेले रास्तों पर भटकने की आदत क्यूं है,
मैंने कहा, चांद से पूछा कभी कि, इतने बड़े आसमान में उसे अकेले चमकने की इजाजत क्यूं है,,||१||

कुछ कहते फिरते हैं कि, लगता है किसी से दर्द_ए_मोहब्बत हुआ होगा इसलिए मतिभ्रम सी दिखती है,
क्या पता उन्हें ये मतिभ्रम नहीं दीवानापन है जिंदा रहने के जुनून का जो अंतर्रात्मा में सुलगती हुई दिखती है,,||२||

छलावे की इस दुनिया में सुन रखा है मैंने भी लोगों के जुबान से, ये कहते कि किस्मत में तेरे वो प्यार नहीं है,
क्या कहूं मैं उनसे जिनके जिंदगी में है हजार खालीपन और जिनकी किस्मत में मेरे जैसा अकेले रह पाने वाला वो वरदान नहीं है,,||३||

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - क्यूं न कुछ हालात_ए _सवालात करूं मैं आपसे,
नजरें मुझसे मिलाकर क्या हकीकत में जवाब दे पाओगे??
कहते हो हिसाब दो कि, आजतक तुमने किया क्या मेरे लिए,
अगर मैं करूं आपके प्यार पर ये सवाल तो क्या सच में मुझे जवाब दे पाओगे??
कहते हो यकीन करो मेरा, हालात_ए_शर्त ही कुछ ऐसी थी उस वक्त की,
अगर वक्त मेरा भी आया हालात_ए_शर्त का तो, शर्त रखो इतने सालों का ये फर्ज निभा पाओगे??
कहते हो कुछ यूं कि बांट नहीं सकते मुझे कहीं लोगों में, चाहे वो मेरे अपने ही क्यूं न हों,
अगर हालात_ए_जिंदगी मैं आपके हिसाब से न जी पायी तो बोलो, मेरी डोली को कंधा देने तो आ पाओगे??
जब लगेगा की ये कहानी आधी ही रहनी चाहिए उन बीते लम्हों में कैद रहकर,
तो बताओ जिस तरह थामा था हाथ मेरा उस नदी किनारे,क्या निस्वार्थ होकर तब भी इन हाथों को उसी तरह थाम पाओगे??
बोलूं मैं अगर कि आपके रुलाए गए उन बूंदों का हिसाब लिखकर दे दो अपने शब्दों में,
तब क्या खुद को उतनी ही बार मेरे लिए रुलाकर एक बराबरी का हिसाब दे पाओगे??
आज एक आखिरी सवालात करना चाहती हूं आपसे बोलो इजाजत मिलेगी क्या,
एक परिंदा जो हर वक्त तकलीफ देता है शायद आपको, इजाजत हो तो उसे आजादी दे पाओगे???

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - When you feel that I am not understanding something then try to understand that your life and mine have been different till now, when I become very sad and feel like leaving everything and going away then hold my hand in your hands and hug me lovingly and just tell me that you are very brave, you can do it, I have full faith in you, whenever you feel that I am fighting the whole world alone then come and stand with me, when you feel that no one can understand me then definitely try to understand me a little, this is my promise to you that I will never disappoint you, I am just asking for you to be with me till my last breath, if you also support me then I will stand with you till my last breath

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - यह समय लगे जैसे कोई अंतिम सत्य हो,
किसी के हिस्से में घूंघट जैसे तो किसी के लिए कोई प्रलय हो,
ठीक वैसे जैसे बारिश की इन चंद बूंदों ने वर्षों की तपस्या पूरी की हो,
और यह समय लगे जैसे कोई मेरे कृष्ण के माथे की सजी वो बिंदी हो,,,
उसके नयन जैसे कोई अपनी दिशा से भटका कोई उल्कापिंड हो,,,
जैसे बहती नदी की बूंद_बूंद से तराशा गया किसी पंख का दूसरा छोर हो,,,
उसके अधर मानो कान्हा के बांसुरी के धुन से लिपटी कोई अंतिम लय हो,,,
और यह समय ऐसे जैसे मेरे देव के देवत्व में खो जाने का अंतिम कोई समय हो,,,

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - प्रेमिका
तुम कहते हो प्रेमिका हवा के लहरों की तरह होती है,
कभी वक्त की तरह तो कभी आग की तरह रंग बदला करती है,,
तो यूं सुनो कि, प्रेमिका रंग नहीं रूप हुआ करती है,
कभी यशोदा कभी मीरा तो कभी राधा हुआ करती है,,,,
प्रेम में तुम्हारे कहने पर रात को दिन और दिन को रात कहा करती है,,
तो फिर किस रंग की बात करते हो तुम?
जो पत्नी न होकर भी पत्नी धर्म निभाया करती है,,,
तुम्हारे साथ खून का रिश्ता न होकर भी तुम्हें माथे से लगाया करती है,,
प्रेमिका वो जो तुम्हारे लिए कभी सखी तो कभी तुम्हारी सहेली बन जाया करती है,,
या यूं बोलो अर्धांगनी न होकर भी तुम्हें अपनी आत्मा का हिस्सा बनाया करती है,,
उसका जीवन ऐसा सवालों से घिरा पर तुमको हर जवाब दिया करती है,,
वो प्रेमिका ही तो है जब तुम रोए तो तुम्हारे लिए यशोदा बन जाया करती है,,,

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - चाहती हूं, कब्र बने जिस दिन मेरी, 
एक बुश्दिल की तरह अर्थी न उठे मेरी, 
शहादत लगे दुनिया को वो सफेद चादर,
सजे दीयों से घर सारा लगे जैसे दिवाली हो मेरी,,,,,

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - बेखौफ शहर की गलियों में अकेला भटकता हुआ शख्स,
 हर इंसान को विक्षिप्त ही लगता है गालिब,,,
और जंगल की लपटों के बीच नृत्य करता हुआ अकेला शख्स,
 लोगों को विद्रोही लगता है मित्र,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - It may be that due to your taunts and pressure, they keep running away from the world, cry alone, hate themselves, many times to prove themselves, they keep a smile on their face by putting their self-respect at stake, keep fighting for some time, but when they are not able to do it again, they consider themselves guilty and leave the world, that is why the world of struggle is different for everyone. The common words which you think are common, it may take the other person a day to learn them. Instead of making fun of the other person, saying 'he doesn't know anything' or 'what is the problem in studying', the other person does not become successful. If you make the other person feel that he is worthy of living in this world, then he can also become successful. So instead of making the other person feel guilty, try to encourage him.

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - There is only one word called encouragement, but due to this people get influenced by other people and even take the life of the other person, this is the same word which if a student had received from his parents, relatives, family, friends, or loved ones, then the lives of 12,526 people of the country (NCRB Report 2021) could have been saved, perhaps if you had paid more attention to encouraging your daughters for their career instead of making them housewives, then how many girls killed in the name of dowry would have been alive today, pperhaps this word is not there in the life of many people, that is why they are not able to know about themselves at the right time that what do I want to do in life? 

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - ना सिखाओ मुझे कैसे जीना है,
इस बेरहम दुनिया से कैसे अकेले लड़ना है,
ना था कभी कोई ना किसी ने साथ दिया,
बोझ लिए ,वर्षों तक है मैंने खुद के साथ जिया,
तरीके मुझे भी आते हैं लोगों को रुलाने के,
जैसे मुझे सताया गया ठीक उसी तरह सताने के,
पर मैं दुनिया की भीड़ जीतना निर्दयी नहीं,
अगर बन जाऊं निर्दयी तो मुझ जैसा कोई दर्द नहीं,
स्वप्न है ये तुम्हारा जो मुझे कमजोर समझने का,
और सच में समझ में आ जाऊं तो भूल है ये तुम्हारी मुझे यूं दुर्बल समझने का,,

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments

Explore more quotes

aarohi
Quote by aarohi - कोई कहता है,अपने अच्छे बनने की आदत सुधारो,
कोई कहता है, अपने बात करने का तरीका सुधारो,
कोई कहता है, अपनी आदतें सुधारो,
कोई कहता है, अपनी बीमारी सुधारो,
कोई कहता है, तुम्हें बात करना नहीं आता,
कोई कहता है, तुम कभी समझ नहीं सकती,
कोई कहता है, अपना शरीर सुधारो,
कोई कहता है, अपना चेहरा सुधारो,,,,
कोई कहता है, अपना बाल सुधारो,,,,
कोई कहता है, ऐसे रही तो कोई अच्छा लड़का नहीं मिलेगा,,
😆😆😆😆 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - बात ये नहीं है कि आप किसी चीज के लिए पात्र हैं या नहीं,
 बात बस इतनी सी है कि आपको अपनी पात्रता का पता है भी या नहीं,,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - आपके और दुनिया वालों के बीच की लड़ाई उसी दिन आरंभ हो गई थी,
जिस दिन आपने उनके दिखाए हुए रास्ते को ना चुनकर खुद के बनाए गए रास्ते पर चलना प्रारंभ कर दिया था,,,


रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - तुम्हें यूं लफ्जों में बयां कर पाना मुश्किल है जरा सा,
बस यूं समझ लो जैसे कि,
मेरी नजरों से तुम्हें पढ़ा जाए अगर तो,
"एक कोरे किताब को किसी ने 
दुआ में 
एक सुनहरा कलम लाकर दे दिया हो",,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
aarohi
Quote by aarohi - अक्सर जिम्मेदारियों के बीच उलझा हुआ इंसान 
जिंदगी जीना भूल जाता है,,, या यूं बोलो कि वक्त नहीं होता उसके पास ,,,
और फिर वो उन जिम्मेदारियों को पूरा करते_करते खुद को ही खो देता है,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - क्या होता है परिपक्व हो जाना?
महज चार पैसे कमा लेना या जिंदगी जीने का एक तरीका सिख जाना,
क्या होता है बड़ा हो जाना?
महज बिना सोचे समझे चार बातें बोल जाना या
चुप रहकर सामने वाले को माफ कर जाना,
क्या होता है आखिर बुद्धिवान बन जाना?
महज स्वयं को ज्ञानवान समझ जाना या
सामने वाले की भावनाओं को समझ पाना,
आखिर कोई बताए कि क्या होता है परिपक्व की परिभाषा,
महज चंद लोगों में अपनी विजयी गाथा सुना जाना या
जिम्मेदारी की इस हल्की सी बोझ को ढोते चले जाना,



रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - क्या मेरा एक सवाल और आपका एक जवाब, 
हमारे चरित्र की परिभाषा रच सकता है?
शायद एक सवाल जो सिर्फ एक सवाल था उससे आपकी छवि बनती है, है न?
या फिर पूछे गए उस सवाल और उस जवाब के पीछे की मनःस्थिति का भी जायजा लिया जाना चाहिए?



रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके साथ हर कदम पे साथ चलें तो,
आपको भी साथ मिलकर रास्ते के पत्थरों को हटाना पड़ेगा,
बेशक कोई किसी का साथ अपने फायदे के लिए देता होगा,
पर हर इंसान आपका फायदा ही उठाने वाला हो जरूरी तो नहीं है न,
आप चाहते हैं कि लोग आपकी कद्र करें तो आपको भी उनके साथ का सम्मान करना आना चाहिए,,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - लोग अक्सर उस बड़े दरवाजे के पीछे छुपे तिलिस्मी खजाने को पाने के लिए बेताब होकर अपना सारा जीवन लगा देते है,
यह सोचकर कि एक दिन जरूर वो दरवाजा खुलेगा और हमें आत्मसंतुष्टि दे देने वाला खजाना मिल जाएगा,,,
उनमें और मुझमें फर्क बस इतना ही था कि मैंने दरवाजे के कोने की उस छोटी सी दरार के पीछे का सच झांक लिया था,
अब ये सच्चाई दो लोगों को पता था एक आईने में बनी उस परछाई को और दूसरा जो दरवाजे के दरार से झांक रहा,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 2 comments
aarohi
Quote by aarohi - कभी_कभी फैसला लेना आपके लिए आसान नहीं होता है,
अगर आप वक्त को चुनते हैं तो इंसान नाराज हो जाएंगे और अगर आपने इंसानों को चुना तो आपका वक्त आपको पीछे धकेलता चला जाएगा, 
कितनी ही जद्दोजहद करके आपको सफलता  मिलती है न लेकिन सफल हो जाने का मतलब क्या  वास्तविक संतुष्टि से है या ये भी सिर्फ अपनी विजयी तृष्णा को बुझाने जैसा नाम मात्र अनुभूति है,,
पता नहीं लेकिन लगता है जैसे मेरे लिए सीखते चले जाना ही सफलता की परिभाषा है,,,


रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments

Explore more quotes

aarohi
Quote by aarohi - मैं अक्सर बीते दिनों के ख्यालों में खो जाया करता हूं,
ऐ! जिंदगी तुझसे ताउम्र की शिकायत लिए मैं हर रोज ही सो जाया करता हूं,
यूं तो यादें दी है तूने मुझे हजारों दर्द_ए _हालात के मगर,
ना जाने क्यूं सुकून की तलाश में मैं अक्सर उसकी गलियों में रोज जाया करता हूं,,
वादे टूटे बिखरे पड़े थे उस पतझड़ के मौसम आने पर
ठीक वैसे ही
मगर,काली साड़ी में उसे सजा हुआ देख मैं भी अक्सर कृष्ण हो जाया करता हूं,
मैं अक्सर बीते दिनों के, उन गुलाब की खुशबुओं में अक्सर ही खो जाया करता हूं,,,




रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - अब ये आपका फैसला होना चाहिए कि
 आपको जिल्लत भरी अमीर वाली जिंदगी चाहिए 
या 
खुद की मेहनत से मिली खुशी,,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 2 comments
aarohi
Quote by aarohi - अगर आपको लगता है कि मैं किसी से कभी नफरत नहीं कर सकती तो ,
एक बार फिर से इस बात को सोच के देखें,
मेरे सहन करने का मतलब है कि मैं अपनों को खोना नहीं चाहती,,
पर इसका मतलब ये भी नहीं कि मैं कमजोर हूं,,
और अगर आपको सच में लगता है कि मैं कमजोर हूं तो आपने आजतक मुझे समझने में गलती की है,,,,,


रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - There are some people in the world whom you can never make happy, even if you think about yourself you will seem selfish to them and even if you have done everything for them, they will still remember your mistakes but the struggle you did, your troubles, your tears will never be visible to them.

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - दो लोगों के बीच का रिश्ता दो छोटे बच्चों को एक साथ रखने जैसा है,चाहे वो कोई भी रिश्ता हो,
लड़ाई, गुस्सा, नाराजगी , pure love, बचपना, अपनापन, समझदारी , मासूमियत, emotional attachment,
ये सारी चीजें भी जरूरी होती है न रिश्तों को जीने के लिए?
हां decisions लेने के लिए आपका practical होना भी जरूरी है,
पर अगर आप चाहते हैं कि रिश्तों को भी नापतौल कर जिया जाए तो ये एक business deal जरूर कहलाएगी

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi -  व्यवहारिक लोग कभी कभी रिश्तों को खोखला कर देते हैं, 
वजह है उनका रिश्तों को देखने का एकतरफा नजरिया जो उन्होंने देखा सुना और सिखा है,
और यहां बात बस इतनी सी है कि अपनों के लिए कैसा व्यवहारिकता और नाराजगी,?


रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - मिट्टी की ढेर में एक फूलों की चादर बिछी है,
जलती हुई लकड़ियों से एक सफेद चमक सी उठी है,
नदी के उस पार एक सुना झूला दिखाई दे रहा है,
पानी की कुछ बूंदें लिए मूर्तियों में खामोशी सी सजी है,,,


रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - क्या चाहती है मेरी जिंदगी तू मुझसे,
तू चाहे क्या, मैं तुझे मेरा अपना ना बनाऊं,
दुनिया के सामने वाला मुखौटा तेरे सामने भी लगाऊं,
अश्लियत से मेरी, क्या अब दम घुटने लगा है?
तू चाहे क्या तेरे भी सामने मैं अब बेजान सी बन जाऊं, 

ठीक तेरे लिए वादा रहा तुझसे,
चंचल मन का शैशवावास्था कभी ना अब अपनाऊं,
चित्त विषाद की ओर थिरके अगर तो विदूषक मैं बन जाऊं, 
कहानियों से मेरी, मन क्या अब भरने लगा है?
चहकती डाल की उस चिड़िया से निर्जीव वन मैं हो जाऊं,,,,,

रूप

 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - रिश्ते ऐसे ही खत्म नहीं होते हैं,
सामने वाले की उम्मीदों का, भरोसे का, इज्जत का,प्यार का,उसके अपनेपन का धीरे_धीरे गला दबाया जाता है,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
19 likes 3 comments
aarohi
Quote by aarohi - एक झूठी उम्मीद क्या ही कर सकती है?
किसी के लिए थोड़ी देर की खुशी बन सकती है,
किसी मरते हुए को थोड़ी देर और जीने की इच्छा दे सकती है,
किसी खतम हुए रिश्ते में थोड़ी सी रोशनी ला सकती है,
थोड़ी देर के लिए किसी दफन हुए मुर्दे में जान ला सकती है,
थोड़ी देर के लिए सच्चाई के दर्द पे मलहम लगा सकती है,
या एक दिन सब ठीक हो जाएगा इस बात की मन को तसल्ली दे सकती है,
एक झूठी उम्मीद,,,,,,



रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes

aarohi
Quote by aarohi - If I'm acting childish around you it means I like your company and I feel free to be around you
If you want me to treat you like a mature and good person then remember that I am more mature with other people than you are

rup - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - हर कोई चाहता है कि कोई उन्हें समझे,
पर वो इस कसमकश में ये भूल जाते है कि,
उन्हें भी सामने वाले को समझना चाहिए,,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - क्या है मृत्यु?
जैसे असंख्य जन्मों का अंत हो,
जैसे असंख्य तारों के उस पार की कोई दुनिया हो,
मोह का त्याग हो,
और माया से मुक्ति हो,

मृत्यु जैसे एक वास्तविकता,
जैसे स्वयं का स्वयं से भेंट,
जैसे नदी का वो अंतिम बिंदु हो,
जैसे सुकून की अग्नि में वो चिता,

मृत्यु जैसे अंत का अंत हो,
जैसे जीवन के भय का अंत हो,
जैसे हृदय की उस गति का अंत हो,
मृत्यु जैसे किसी श्राप का अंत हो,,,



रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - कभी_कभी अपनों से रूठ जाना भी जरूरी होता है,
नाराजगी से किसी के लिए प्यार जताना भी जरूरी होता है,
तुम नहीं समझ पाओगे कुछ यूं उखड़े लफ्जों को जुबां में चुभाकर,
कभी_कभी बिना बोले उनके मन को पढ़ना भी जरूरी होता है,,,, 




रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - किताब के कुछ पन्ने बिखरे से हैं और कुछ पन्ने हिफाजत से रखे गए है,
कुछ पन्नों में नमी पड़ी है और कुछ पन्ने अधूरे से रह गए हैं,
मौसम यूं करवट ले रहा सोचा उन कोरे पन्नों को जला दिया जाए किसी अंधेरे कमरे में,
अब किताब के कुछ पन्नों में आग लगी सी है और कुछ अल्फाज खाख हो गए है,,,,,😊

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - तू शायद बस एक इत्तेफाक नहीं ,
 नियति है मेरी,,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - अक्सर कहती हूं न कि तुम्हारे करीब मुझे सुकून सा मिलता है,
इसे कैसे बयां करूं चंद शब्दों में या उन चंद शब्दों के अर्थों में?
सच कहूं तो ऐसा सुकून जैसे राधा को कृष्ण के करीब मिलता है,
इन कोमल सी बातों को जैसे किसी ने स्वर दिए और उन्हें बदल दिया एक सुरों में,,,,
शब्द ही चुनूं तो ऐसे जैसे किसी निरर्थक को अपने जीवन का अर्थ मिल गया हो,
जैसे कस्तूरी कुंडल बसे उस मृग को अपने खुशबू की वो दिशा मिल गई हो, 
गहरे समुद्र में वर्षों से भटक रहे उस शंबूक को अपने हिस्से का मोती मिल गया हो,
जैसे असंख्य जन्मों के वियोग से लिप्त शंभू को उनकी अर्धांगनी मिल गई हो,,,,,,
मैं अक्सर कहती हूं न कि तुमसे ,तुम्हारे करीब मुझे सुकून सा मिलता है,
इसे मैं कैसे बयां करूं चंद शब्दों में या मेरे शब्दों को मिले तेरे नाम के अर्थों में,,,,,
                                                           रूप
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - आपके सपनों की दुनिया, आपके वास्तविक दुनिया से बहुत अलग होती है, 
आपके सपनों की दुनिया में सारी चीज़ें आपके हिसाब से हो सकती है जहां आप सब चीज तय कर सकते हैं,
पर वास्तविकता अक्सर आपकी सोच से परे होता है और इसी वास्तविकता का नाम "जीवन" है,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
aarohi
Quote by aarohi - कैसी अजीब सी कसमकश है मेरी इस जिंदगानी की,
ख्वाहिश उसकी जो कभी मेरा हो नहीं सका, 
लेकिन जो मुझे अपना समझता है वो कभी मेरा हो न सका, 
एक खूबसूरत सी तश्वीर थी मेरी वो हकीकत में मेरा बन न सका,
और एक अनजान सी अधूरी सी कहानी जो कभी पूरा हो ही नहीं सका,,,,,


रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - कुछ रिश्ते पतंग और मांझे की तरह होते हैं,
चाहे जितनी तेज हवा का झोंका आए आपने जब तक पतंग की डोर पकड़ी है,
आपका पतंग ऐसे ही आसमान में उड़ते रहेगा
और जिस दिन उस डोर पर आपने ताकत लगाना बंद कर दिया,
आपकी पतंग हवा के बहाव से कहीं दूर उड़ जायेगी,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 2 comments

Explore more quotes

aarohi
Quote by aarohi - क्यूं रोएं हर पल एक छोटी सी जिंदगी तो मिली है,
हजार गम मिले पर थोड़ी सी खुशियां भी तो मिली है,
सुना है, यादों में किसी की बिताई जा सकती है ताउम्र भी,
ना मिला कोई हमसफर तो क्या हुआ,उस  इत्र की खुशबूओं की कुछ बूंद तो मिली है,,,,, 

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - जिनको अपने आने वाले future का  नहीं पता,
जिन्होंने आपकी जिंदगी का struggle नहीं देखा,
जिनको ये नहीं पता की आप अपने career या life को लेकर कितने mental pressure में हो,
जिनको ये नहीं पता की आपने अपनी life में क्या क्या face किया है,
वो कुछ मिनट में आपके पूरे character, struggle आपके image और आपका future धर्म के नाम पर तय करके चला जाता  है,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - समाज के लोग ,लोगों का धर्म  या उनके आस्तिकवादी विचारधारा , 
जो मुझे इज्जत, सम्मान और न्याय नहीं दिला सकता है,
ऐसा समाज मेरे लिए सिर्फ नपुंसक की श्रेणी में आता है,,, 
(नारी)



रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - आडंबरता तब तक ही सही लगता है जब तक वो आपका नुकसान ना कर दे,
इसलिए education तो लोगों को मिल जाता है पर educated कुछ लोग ही बन पाते हैं,, और कुछ इसी आडंबर को छाती से लगा के मर भी जाते हैं,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - ऐसा कैसे हो सकता है कि हमेशा दूसरे सही और आप गलत हो?
हमेशा सफाई देने का काम आपका हो और जवाब देने का भी काम आपका हो?
ऐसा कैसे हो सकता है कि पूरी दुनिया सही और आप अकेले गलत हो?
सुनने का काम आपका हो और हमेशा सुनाने का काम दूसरों का हो?
गलती किसकी है इसमें?
आपकी ?
जो कभी बड़ों के सामने उनकी इज्जत करने के लिए खुद को झुका दे,
जो कभी मां बाप को तकलीफ ना हो इसलिए खुद को रूला ले,
जो किसी को खोना नहीं चाहती इसलिए हमेशा दूसरों के ताने सुनकर भी सह ले,
जिसको ये लगता है कि लोग शायद समझ सकते हैं उसे, की क्यों उसे दो तरह की जिन्दगी जीना पड़ रहा है,
क्यों वो अकेले अब भी लोगों से भाग रही है, 
शायद तुम ही गलत हो, जो बगावत नहीं करती हो क्यों की तुम्हें पता है कि लोगों को तुमसे ज्यादा अपना इज्जत, अपना गुरुर और अपने दिखावे वाली दुनिया से प्यार है,
तुम गलत हो क्यों की तुम्हें लगता है की एक दिन शायद कोई समझ जायेगा की तुम ऐसे क्यों हो,
तो शायद तुम गलत हो,,,,,,,,हमेशा से सिर्फ तुम ही गलत हो
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - बीते हुए कल में छुपे हुए कुछ लोग दफनाए हुए मुर्दों की तरह ही होते हैं, 
बस फर्क इतना है कि, 
ये बात आपके जीवन जीने के नजरिए के ऊपर निर्भर करता है,
कि आप कब तक उनकी कब्र के पास जाकर आंसू बहा सकते हैं,मिन्नतें कर सकते हैं उनके जिंदा हो जाने का,
उनके वापस आ जाने का,,,
ये जिंदगी आपकी है, इसे कैसे जीना है? 
बीते यादों में ,शिकायतों के साथ, झूठी उम्मीदों के साथ, गुस्से में दूसरों को कोस कर या खुद से शिकायत लेकर या इस बात को अपनाकर की उनकी भी जिंदगी है आपकी ही तरह आजादी वाली,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - कभी_कभी इंसान बीते सपनों को जीने और उस सपने को हकीकत बनाने में खुद को इतना व्यस्त कर लेता है कि,
उसे पता ही नहीं होता उसने कब और कैसे अपनों के साथ_साथ अपने आपको भी जिंदगी के जुए में दाव पर लगा दिया है,,,,

रूप  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
aarohi
Quote by aarohi - मृत्यु शय्या 
ऐसे जैसे मुझे घूर रही हो,
मुझे अपने ओर बुलाती है आजकल जैसे  कह रही हो,
मेरे साथ आराम करके देखो जिंदगी तुम्हें खूबसूरत नजर आएगी,
साथ ही नजर आएगा उस वक्त कि कौन तुम्हारा है और कौन पराया,
मृत्यु शय्या बहुत सुन्दर भी दिखती है, लगता है जैसे कुछ लोगों ने इसकी खूबसूरती देख कर ही मौत को गले लगा लिया होगा और बहुत लोगों ने जिंदगी को वापस पा भी लिया होगा,,,,,,


रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
aarohi
Quote by aarohi - लगता है, 
किसी अपने के जहन से निकली बद्दुआ लगी है बड़ी शिद्दत से,
जो स्वाद में थोड़ी कड़वी पर रूह को  हर_रात, 
हजारों कांच से बनी चादर बड़ी मोहब्बत से ओढ़ा जाती है,,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 2 comments
aarohi
Quote by aarohi - मैंने करवट बदली और फिर सबकुछ बदल गया,
रातरानी ने अपनी खुशबू बदल ली है शायद और मैं अब भी उसे अंधेरे कमरे में ढूंढा करता हूं,
लगता है जैसे धिमी_धिमी खुशबू अब भी बची है उसमें, 
जिसे मैं बचा लेना चाहता हूं खुद के अस्तित्व के लिए,,,,,

रूप - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments

Explore more quotes