Poonam Tiwari profile
Poonam Tiwari
63 24 26
Posts Followers Following
ज़िंदगी और बता तेरा इरादा क्या है?😊"medico"🩺
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - क्या करोगे किसी से नाराज़गी रखकर,
जिंदगी का तो वैसे भी भरोसा नहीं हैं,
क्या पता कब, कहां ,किसका आख़िरी हो ?
इसलिए हर एक लम्हें को खुल के जी लो 
जो भी यादें है उनको संजो लो,
जो भी बिखरा हैं उसे समेट लो,
अगर कोई रूठा हैं तो उसे मना लो,
इससे पहले कि कोई टूटकर चला जाएं।
उसे जोड़कर अपने पास रख लो,
क्योंकि ज़िंदगी कभी भी फ़िर से 
कुछ भी नहीं दोहराएगी ..!!
       - Poonam Tiwari..✍️🥰:⁠-⁠) - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - हर घर में  noise होती हैं,
पर जो शांति बना ले वहीं असली winner हैं।
छोटी छोटी बातों पर ego पालना नहीं patience रखना सिखों,
stronge रिश्ते वो होते हैं, जो हर तूफ़ान में भी stable रहते हैं।
एडजस्ट करना कमज़ोरी नहीं, समझदारी होती हैं।
Real family वही है, 
जहां प्यार के साथ, थोड़ी compromise भी हो,
प्यार जताने से नहीं, निभाने से परिवार चलता है ।।।
"HAPPY FAMILY, HAPPY LIFE"
राधे राधे 🙏🥰
       - POONAM TIWARI ✍️📝 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - तू ऐसी है, तू वैसी है, कहने वालों की भीड़ में 
  जब किसी ने कहा ....

जैसी भी है, अच्छी है , प्यारी है, मेरी हैं, और बस मेरी हैं।
तो लगा शायद ज़िंदगी का मतलब यहीं हैं..!!

इन उलझनों, शोरगुलों में, तुम्हारा साथ ही बस मेरा सुकुन हैं,
तुम जैसी भी हो वैसी ही रहना, क्योंकि तुम्हारा होना ही मेरी जीत हैं।

ना चाहत हैं असमानो की , ना ख़्वाब किसी और मुकाम की
बस तुम्हारा साथ, तुम्हारा विश्वाश मेरे जीने के लिए काफ़ी हैं..!!

तुम मेरे लिए हमेशा से " सबकुछ थी, हो और हमेशा रहेगी",
और जब तक तुम्हारी हसीं का साया हैं,मेरे लिए यहीं दुनियां काफ़ी हैं .....!!"kissou🫂💫
❤️🫰🧿
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - my Dear....❤️..kissou..♾️

   प्रेम का मर्म भी तुम, प्रेम का कर्म भी तुम
प्रेम का परवाह भी तुम, प्रेम का गवाह भी तुम

प्रेम का दर्पण भी तुम, प्रेम का समर्पण भी तुम
प्रेम की आस भी तुम, प्रेम की प्यास भी तुम

प्रेम की आदत भी तुम, प्रेम की राहत भी तुम
प्रेम का अहसास भी तुम, प्रेम की विश्वास भी तुम

प्रेम की भाषा भी तुम, प्रेम की अभिलाषा भी तुम
प्रेम का रंग भी तुम, प्रेम का तरंग भी तुम
और ....
मेरे लिए सबकुछ हो तुम ...!!
         - Poonam Tiwari..✍️📖..
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - पुराना कुछ भूलने के लिए ,
रोज़ कुछ नया... लिखना पड़ता हैं ......
नज़र ना आ जाए बेचैनियां किसी को,
इसलिए कल से थोड़ा , बेहतर दिखना पड़ता हैं ......
गलती से भी किसी को तकलीफ़ ना दे दूं,
इसलिए कभी कभी बेवजह झुकना पड़ता हैं ...
 ये ज़िंदगी हैं जनाब ....
इसलिए बेवजह मुस्कुराना पड़ता हैं ...!!
"😊✨❣️"
            - Poonam Tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 3 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - बिना किताबी ज्ञान के दुनियां की पहली 
शिक्षिका जो हैं वो मां हैं ...............❤️
बिना सिलाई के ज्ञान के जो बन जाती 
दर्जी वो मां हैं ............................. 💪
बिना doctor's की पढ़ाई  किए घर की
पहली doctor हैं वो मां हैं ............  ..👩‍⚕️
Home science पढ़े बिना पुरा घर संभाल
लेती हैं वो मां हैं .............✨
अपने गुणों से घर को स्वर्ग बना देती है 
वो मां हैं साहब ..........😍
कुछ भी कर सकती हैं .......💯
period आने पर सिर दर्द कहकर 
सारे काम कर सकती हैं 
वो मां हैं साहब ..........🫂
कुछ भी कर सकती है ............❤️
HAPPIEST MOTHER'S DAY 💐 MAA
      - Poonam Tiwari..
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - बाहर निकलना ज़रूरी हैं...!
 बाहर निकलो, दुनियां देखो, धोखा खाओ
experience करो, और strong बनो ...!
pawer ऐसे ही आयेगी ,
वरना घर में पड़े पड़े कब उम्र गुजर जाती हैं 
पता भी नहीं चलता .......!!
- Poonam Tiwari 😊
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - तकलीफ बहुत हैं जहन में,
पर किसी को बताना नहीं आता,
नजदीक तो बहुत हैं लोग मेरे,
पर अपना बनाना नहीं आता!
लोगों को गम में भी रोना नहीं आता,
और मुझे आंसू छुपाना नहीं आता,
लोग भूल जाते है वक्त के साथ सब,
पर मुझे बातें भुलाना नहीं आता!
झूठी मुस्कान के पीछे का चेहरा,
झूठ बोलकर दिखाना नहीं आता,
तकलीफ बहुत हैं जहन में,
पर किसी को बताना नहीं आता!
- Poonam Tiwari..
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
13 likes 4 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - दुपट्टे की कीमत चाहें कितनी भी हो,
सौ या डेढ़ सौ ...........
लेकीन जब उसे सर पर ओढ़ ले तो
इज़्जत लाखों करोड़ों की होती हैं ....!!
      - Poonam Tiwari...
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 3 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - कुबूल है ज़िंदगी का हर तोहफ़ा मुझे
मैंने ख्वाहिशों का नाम, बताना छोड़ दिया,
जो दिल के क़रीब हैं, वो मेरे अज़ीज़ है
मैंने गैरों पे हक, जताना छोड़ दिया,
जो समझ ही नहीं सकते दर्द मेरा
मैंने उन्हें अपना ज़ख्म, दिखाना छोड़ दिया,
जो गुजरती हैं दिल पे, हकीकत है मेरी
मैंने दिखावे के लिए, मुस्कुराना छोड़ दिया,
जो मेरे अपने है, वो मिलेंगे जरूर मुझे 
मैंने बेवजह बंदिशें, लगाना छोड़ दिया,
     -poonam tiwari ✍️




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments

Explore more quotes

Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - ना हो परेशान
हम सब आसान कर देंगे
इस रिश्ते, इस बंधन से
तुम्हें आज़ाद कर देंगें
 अब ना होगी तुम्हें 
कोई तकलीफ़ हमसे
अब तुम कहीं टकराओगे भी
तो तुम्हें अंजान कह देंगें ..।।
     - Poonam Tiwari ✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - सबको इतना जान लिया 
अब कोई पहचान ही नही आता,
आख़िरी दफा कब खुश थे
वो लम्हा ध्यान ही नही आता,
सबकुछ मिटा कर भी देखा
और खुदा को भुलाकर भी देखा,
इतनी मोहब्बत कर चुके है
अब किसी पर प्यार ही नहीं आता।।
   - Poonam Tiwari ✍️
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
14 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - कोई साथ छोड़ दे तो 
हौसला टूट जाता हैं,
एक मकान बनाने के ज़िद में 
अपना घर छूट जाता है।
हर बार गिरकर मगर,
संभल तो रहे हो न तुम
माना की सफ़र मुस्किल हैं,
मगर चल तो रहे हो न तुम ...।।
     Poonam Tiwari  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - हमारे अधूरे रिश्ते को आख़िरी अंजाम दे दो,
बहुत सी शिकायते है अपनी एक शाम दे दो।

नही रोकेंगे तुम्हें दूर जाने से ,
बस गले लग के आख़िरी सलाम दे दो।।
✨❤️🙃
      - Poonam Tiwari 

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - न जाने कैसे,
ये भूल हो गई।

हमे ज़िंदगी से,
उम्मीद हो गई।

सोचा था नसीब,
 में मोहब्बत होगी।

पर असल में,
दर्द के करीब हो गई।
-poonam tiwari ✍️




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - किसी को चुनना हैं तो, 
उम्र भर के लिए चुने।।।
ये पल भर साथ रह के ,
बिछड़ने में दर्द बहुत हैं।।।
किसी को चाहना है तो,
शिद्दत से चाहो।।।
ये चाह के फिर,
चले जाने में दर्द बहुत हैं ।।।
किसी का साथ देना है तो,
जिंदगी भर के लिए दो।।।
ये हाथ थाम के,
चले जाने में दर्द बहुत हैं।।।
किसी ने भरोसा किया है तो,
उसका भरोसा कायम रखो।
ये भरोसा जीत के,
चले जाने में दर्द बहुत हैं।।।
        - Poonam Tiwari ✨




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - पहले अपना घर बना लूं।
           उसे थोड़ा सजा लूं,
          फिर, एक दिन तुझे,
अपने साथ ले जाने आऊंगी।
     पहले सपने पूरे तो कर लूं
फिर जिम्मेदारियां भी निभाऊंगी ..!!
       - Poonam Tiwari ✍️
🖇️✨❣️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
17 likes 2 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - "मेरे पापा"
मेरा साहस मेरा सम्मान हैं मेरे पापा,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं मेरे पापा।
घर की एक-एक ईट में शामिल उनका खून पसीना,
सारे घर की रौनक उनसे ,
सारे घर की शान मेरे पापा।
मेरी इज्ज़त,मेरी शोहरत ,
मेरा रुतबा,मेरे मान, मेरे पापा।
मुझको हिम्मत देने वाले, मेरा अभिमान मेरे पापा।
सारे रिश्ते उनके दम से सारे नाते उनसे हैं,
सारे घर की दिल की धड़कन ,
सारे घर के जान है मेरे पापा।
सायद रब ने दे कर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत, उसकी आशीर्वाद ,
उसका है वरदान मेरे पापा ..!!
MY EVERYTHING ❤️
                     - Poonam Tiwari..✍️🔥




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 2 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - मुझे ऐसा हमसफ़र चाहीए!
की कभी थककर सो जाऊं तो,
बिना जगाए चादर ओढ़ा दे!

और कभी अगर भूख नहीं आज हमको,
ये कहकर ज़िद करू तो!
वो अपने नाम के छोटे-छोटे निवाले ,
हमको प्यार से खिला दे !

की जिस दिन गूंजे ना हसीं मेरी ,
लेकीन झूठी मुस्कान हो चेहरे पे हमारी!
किस बात का है गम तुम्हें,
ये बात कहकर सीने से लगा ले!

की कभी बारिश हो जमकर,
और मैं नहा रही हो छत पर!
तो वो प्यार से आकर कहे हमको,
नीचे चलो बीमार हो जाएगी!
ये कहकर नीचे ला सके,
मुझे ऐसा हमसफ़र चाहीए ...!!
❤️🧿✨🔥
        - Poonam Tiwari..✍️







 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
22 likes 9 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - जीवन के भाग दौड़ में हम,
खुद अपना जीवन हार गए।
हर एक को खुश करने की खातिर,
खुद अपनी खुशियां मार गए ..!!
                                    - Poonam Tiwari 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 2 comments

Explore more quotes

Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - "Dear Zindagi"
किसी के लिए आफ़त हैं तो,
किसी के लिए,
सुहाना सफ़र हैं ज़िंदगी।
किसी ने समझ लिए है मायने इसके ,
तो किसी के लिए अब भी एक सवाल हैं ज़िंदगी।
किसी के लिए मोहब्बत,
तो किसी के लिए यारी,
किसी के खुशियों से भरी
तो किसी के लिए परेशानी हैं ज़िंदगी।
किसी के लिए संघर्ष हैं ,
तो किसी के लिए मज़ा।
जिसकी जैसी कट रही हैं,
उसके लिए वैसी है ज़िंदगी .....।।
💫🙏😊
                                    - Poonam Tiwari..🙏

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
14 likes 3 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - दिल में कुछ ऐसी बातें हैं, 
जो लब्जो पे कतराते हैं।
मन में कुछ ख़ामोशी हैं,
आवाज़ों से जो घबराते हैं।
कहने को तो सारा सागर हैं,
पर बूंदों को तुम खुद ढूंढो।
सौ शब्द भी कम पड़ जाते हैं, 
जो सन्नाटे तुम सुन न पाते हो ...।।
                         - Poonam Tiwari 




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - बाल दिवस के उपलक्ष्य मे ...

मेरी परछाईं से सजा वो दर्पण लेते आना,
खेल खिलौना सबकुछ जबरन लेते आना।
कुछ सिक्कों के पेड़ लगाए थे मैंने यार मेरे,
वापस आते वक्त साथ बचपन लेते आना।।
🥰🥳🤩
                                - Poonam Tiwari...✍️
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - ज़िंदगी कि दौड़ में ,
तजुरबा कच्चा ही रह गया......।
हम सिख न पाए "फरेब",
और दिल बच्चा ही रह गया।
बचपन में जहां चाहा हस लेते थे.....
जहां चाहा तो लेते थे......
पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए ,
और आंसुओं को तन्हाई।
हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज़ में,
देखा हैं आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में..।
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते हैं,
तुम हमें ढूंढो, हम तुम्हें ढूंढते हैं .....।।
                               😊🧿🌼     - Poonam Tiwari..



 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
15 likes 5 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - ज़िंदगी में ..........
कोई साथ मिले तो ऐसा मिले 
          जैसे किताब को तकिए का मिला हैं।,
जिसने न जाने किताब के,
कितने आंसुओं को....... 
अपने भीतर छुपा लिया ......
और क़िताब को खबर भी नहीं होने दी ..!!
✍️
                                - Poonam Tiwari 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 2 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari -                                छोटे-छोटे से ख़्वाब सजाए हैं,
                         ज्यादा कुछ मांगा कहा हैं।
                            थोड़ी खुशियां, थोड़ी सुकून,
                            और तेरा साथ,
                            इससे ज्यादा कुछ और,
                     चाहा कहा हैं ....!!
                       🧿🌼❤️....
                                              - Poonam Tiwari  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - मेरे हर सफ़र में 
            तुम हमसफ़र बन जाना,
                डगमगा जाए तो मेरे क़दम 
                तुम मेरा हौसला बन जाना,
              पा ही लेंगे हम मंज़िल को
मुझे यकीन है .....
                      बस तुम मेरे साथ इस सफ़र में 
        यूं ही चलते जाना ......!!
"❤️🌼🧿"
                                       - Poonam tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - न जाने क्यू आज फिर
मैं खुद की बातों में खो गईं,
कुछ बातों पर हां में हां मिलाई ..
कुछ पर थोड़ा खफा हो गईं,
बहुत हसीं मैं कुछ बातों पर
और कुछ बातों पर रो गई,
कुछ साल पुराना वाक्य
न  जाने क्यू आंखें भिगो गया,
कुछ हासिल करने की चाह में
शायद मैं खुद ही कहीं खो गई,
कुछ बातों में कुछ सुकून था
वो सुनते सुनते फिर सो गई ।
✨💯

           - पूनम तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - घर से दूर आकर भी, घर को याद ना करना
बेबस बेसहारा बन, समय बर्बाद ना करना ....।

कभी ना भूलना क्यूं छोड़ घर मैं आया था 
कहीं मैं रो ना दूं, डरकर मां से बात ना करना...।

लम्हों में गुजरती हैं वैसे ज़िंदगी
कभी भारी सा पड़ता है, एक रात का गुजरना ...।

ये दिन रात की कोशिश तुम्हारी सब बदल देगी
कंधे पर रख के हाथ फिर तुम, अपने ख़्वाब के तरफ़ चलना ..।

पूनम तिवारी ...✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
17 likes 4 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - बिना "मुहूर्त" के पैदा होकर ,
जीवन भर "शुभ मुहूर्त" के चक्कर में "फंसा इन्सान"
एक दिन बिना मुहूर्त के "प्राण त्याग" देता हैं ....!!
👏

poonam Tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments

Explore more quotes

Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - रुक जरा कुछ पल, मुझे यूं ही जी लेने दे ये ज़िंदगी,
बड़ी मुद्दत से तो मुझे, कोई इतना चाहने वाला मिला है ..!!
😊🥰✨

पूनम तिवारी ..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 4 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - मेरी मां .....❤️
गिरती हूं तो, हाथ देकर संभाल लेती हैं,
रोती हूं तो, अपने आंचल से आंसू पोंछ देती हैंl
मुझे बनाने में सबसे ज्यादा अंश है जिसका 
वो है मेरी मां ....
दोस्त की कमी पूरी करती है,
मेरी तरक्की देख इतराती है l
रहती है परेशान फिर भी मुस्कुराती है
वो है मेरी मां .....
पापा के हर एक सवाल का जवाब है,
पापा की डांट पर मरहम हैl
उदास हो जाऊं, तो मेरी मुस्कान हैं😊
वो है मेरी मां .....
और क्या बोलूं ,
इस दुनियां में सबसे अनमोल हैं 
वो है मेरी मां .....🙌😘
"my everything"


poonam Tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - एक सच्ची कहावत है,
गुरुर में इन्सान को इन्सान ही नहीं दिखता,
जिस तरह, अपने छत पे चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नहीं दिखता हैं ...!!
"positive vichar"
👏😊👍

Poonam tiwari  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - मैं बहुत ज्यादा खुश थी ये सोचकर कि तू है,
जो मुझे इतना प्यार करता हैं, इतना चाहता हैl
मुझे ये भी लगने लगा था कि शायद मैं ना रही तो, 
तू दुखी हो जायेगा या फिर कैसे रह पाएगाl
लगता था की जैसे मुझे तेरी जरूरत है,
तुझे भी मेरी जरूरत हैl
मैं तुझे खोना नही चाहती और
तू भी मुझे खोना नहीं चाहता है l
मगर मैं गलत थी, तूने मुझे ये एहसास दिलाया, 
की मेरे होने या ना होने से तुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता,
और ये मुझे इतना तकलीफ दे रहा है की,
मेरा दम घुट रहा है और मै नहीं रह पा रही हूं चैन से ...!!
😐😔😔

Poonam Tiwari  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - चल मान लिया आज काबिल नहीं तू,
पर तूने ये कैसे मान लिया, 
तेरा कल भी आज जैसा होगा 
कर बस इतना तू, ठान ले अपने मन में
तू इतना करेगा संघर्ष, अपने लिए,
की जैसा चाहेगा तू, तेरा कल वैसा होगा।
"तेरा कल वैसा ही होगा".....✍️

पूनम तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 2 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - किसी को तलब मार गई हमारी,
और कोई पाकर भी खुश ना हुआ ..!!
💯✨♥️

Poonam tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 2 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - लोगों को गलत लगे तो , गलत ही सही,
हम जैसे  है , वैसे ही ठीक हैं!!
जो जैसा सोचे, वैसा सोचने दो,
हम खुद की नज़र में सही है वहीं ठीक हैं!!
शायद ना बन पाए हम इतने अच्छे,
अपने परिवार के नज़र में अच्छे हैं , वहीं ठीक हैं!!
लोग खामियां ही ढूंढेंगे, हम कितने भी अच्छे बने,
अब बची ही नहीं खूबियां मुझ में, हम बुरे ही ठीक हैं!!


Poonam Tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - तेरे जाने से ज़िंदगी मेरी थमी तो नहीं,
बिछड़ने वाले इस दुनिया में बस हम ही तो नहीं।
                                         पर दोस्त ......!!
                 वक्त-बेवक्त याद तेरी सताती हैं,
          बता दे, तेरे वहा कौन सी ट्रेन जाती हैं?
                                             दो दिन मिल ले,
                               बहुत कुछ बताना हैं तुझे,
                                  कुछ चुटकुले सुने हैं मैने,
                                                  हसाना हैं तुझे
तुझसे फिर मिलने की ख्वाइश बड़ा तड़पाती है,
              बता दे, तेरे वहा कौन सी ट्रेन जाती हैं?
"मित्रता दिवस मुबारक हो मेरे सभी दोस्तों को"
💑✨❤️🤜🤛

Poonam Tiwari...✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - तेरी दोस्ती ने,
बहुत कुछ सीखा दिया!
मेरी खामोश सी दुनियां,
को जैसे हंसा दिया!
मैं कर्जदार हूं उस खुदा का,
जिसने मुझे ,
तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया ..!!
"Happy Friendship Day"
मेरे यारों 💑👯☕🤜🤛

Poonam Tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - एक ढलती हुई उदास शाम 
दिल में निराशा का मंजर
घर लौटते पंछियों का शोर
काम से लौटता थका हुआ मजदूर
एक और आने वाले कल की बेचैनी
कुछ अपनों के पड़े miss calls
कुछ जिम्मेदारियों का जाल
एक अनिश्चित भविष्य का डर
कुछ ठंडी अपेछाए
मगर टेबल लैंप की मध्यम सी रोशनी मे
हिम्मत बटोर कर मैं फिर भी
आज उम्मीद ही लिखूंगी ...✍️
👀💥💦👏

Poonam Tiwari  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments

Explore more quotes

Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - Not Everything Demand Your Attention
Stay Focused On Your Love,Life And Work.!
👀❣️🧬 

Poonam Tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - बच्चों के सपनों के खातिर 
जो अपने सपने खोते हैं ....
ऐसा साहस रखने वाला 
एक इंसान पिता ही होते हैं ,,!!
"मेरे पापा"
👏❤️🫂

Poonam Tiwari ..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 1 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - "प्रेम का अर्थ है..!!
अपने वक्त के कीमती लम्हें,
किसी को देना।
किसी की सुन लेना।
किसी के जज़्बात को महसूस करना।
किसी के आंखों से आंसुओं को चुन लेना।
किसी के जख्मों पर मीठे बोल के मरहम लगा देना।
बिना किसी रिश्ते के,
बिना किसी संबंध के,
किसी के सुख-दुःख का एहसास होना।
i think...💬 "यही तो प्रेम हैं"❤️🧿✨


Poonam Tiwari ..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 5 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - जब मन हो अशांत और दिल अकेला,
तो क्या एकांत और क्या मेला,,!!
😵‍💫🫥

Poonam Tiwari ..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - Forgiveness is not Weakness.
it's Personal Strength and Growth.

Poonam Tiwari..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - मन में ये सवाल क्यों है
उल्झे से ये हाल क्यू हैं,
नाकाम तो दिन में भी थे
फिर रात मे ये बुरा हाल क्यू हैं ..!!
...✍️🫠

Poonam Tiwari  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - ख्वाबों के सिरहाने बैठ जाती हूं अक्सर,
खुद ही खुद से रूठ जाती हूं अक्सर...!
मां पूछती हैं, सब ठीक तो हैं ना
झूठ कहती तो हूं, पर टूट जाती हूं अक्सर...!
जिंदगी की गाड़ी के लिए, वक्त से पहले पहुंचती हूं हमेशा,
जानें कैसे हर बार, नीचे छूट जाती हूं अक्सर...!
बस यूं ही कभी कभी ख्वाबों के सिरहाने बैठती तो हूं
पर खुद ही खुद से रूठ जाती हूं अक्सर...!! 
"ZINDAGI"

Poonam Tiwari...✍️🔥 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - "HEY STANGER"
तुम्हारी हर इच्छा को अपनी,इच्छा बनाना चाहती हूं .... मैं ...!!
सपने तुम्हारे हो, पर तुम्हारे हर सपने को पुरा करना चाहती हूं .... मैं ..!!
जो कोई कर ना सका तुम्हारे लिए, वो हर चीज़ करना चाहती हूं ... मैं ..!!
तेरी आंखों से गिरते आंसू, यूं रोकना चाहती हूं .. मैं..!!
खड़ा करके तुझे शीशे के सामने, ऐसा रखना चाहती हूं ... मैं ..!!
तू देख सके, कुछ ना होके भी, बहुत कुछ लागे,
ये बात दिल पर लिखना चाहती हूं ... मैं ..!!
ये बात दिल पर लिखना चाहती हूं ... मैं ..!!
जो कोई ना कर सका, वो हर चीज़ करना चाहती हूं .... मैं ...!!

Poonam Tiwari...✍️❤️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - हौले हौले मुस्कुराती, है ज़िंदगी।
धीरे धीरे गुजर जाती हैं, ज़िंदगी।
क्यू राहों में उदास सा, खड़ा हैं तू।
साथ चल तुझे बुलाती हैं, ज़िंदगी
हौले हौले मुस्कुराती,है ज़िंदगी ।
❤️😊♾️

Poonam Tiwari  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
25 likes 6 comments
Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - "खर्च मत कर खुद को"

खर्च मत कर खुद को, दूसरों के लिए,
लोग पूछते है हाल चाल सिर्फ मजे के लिए।
तेरा स्वयं का समय ही पार लगाएगा,
मत कर जाया वक्त अपना दूसरों के लिए।
जग पराया प्रीत पराई,
    सब मोह माया है,
खुद पर निवेश करेगा तो,
होगी तंदुरुस्त काया हैं।
लोग आते है पास, सिर्फ मतलब के लिए।
तेरा स्वयं का समय ही पार लगाएगा,
मत कर जाया वक्त अपना, दूसरों के लिए।
पास पैसा, शोहरत, गाड़ी होगी,
हर कोई गले से लगाएगा,
मतलब निकल जाने के बाद,
कोई न तेरे पास आयेगा।
तेरा अपना ही तेरी नैया डुबोएगा,
लोग आते हैं बस अपना स्वार्थ साधने के लिए,
तेरा स्वयं का समय ही पार लगाएगा,
मत कर जाया वक्त अपना, दूसरों के लिए।
"थोड़ा खुद के लिए 😊♾️"

Poonam Tiwari ..✍️ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 2 comments

Explore more quotes